Affiliate Blog kaise Banaye :- हेल्लो दोस्तों Blog से पैसे कमाने के बहुत सरे तरीके होते हैं जिनमे से मुख्य रूप से दो ऐसे तरीके ही जिनका इस्तेमाल Blog को Monetize करने के लिए किया जाता है|
सबसे ज्यादा Blogs को Google Adsense के द्वारा ही Monetize किया जाता है, और दूसरा तरीका है की Affiliate Marketing इसके द्वारा हम अपने Blog पर किसी भी Product के बारे में लिख कर उस Product को Promote करके पैसा कमा सकते है|
और आप सब में से लगभग सभी लोग Google Adsense वाले Blog के बारे में अछे से जानते ही होंगे की वो Blog कैसे बनाये जते है.
तो आपको आज के इस पोस्ट में ये सिखने को मिलेगा की Affiliate Marketing के लिए Blog कैसे बनाये ?
अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में थोडा बहुत पता है तो आप हमारे इस पोस्ट को ज़रूर पढ़िए आपको इससे बहुत कुछ सिखने को मिलेगा|
Affiliate Blog Kaise Banaye ?
Affiliate Marketing Kya Hota Hai ? आज बहुत से लोग अपने Blog को Affiliate Marketing के द्वारा Monetize करके लाखो रूपये कमा रहे है, और वही दूसरी तरफ जो Blogs Google Adsense से Monetize है और उनके Blog पर Traffic भी अच्छा आ रहा है लेकिन कम CPC मिलने के कारण वो उतना पैसा नहीं कमा पा रहे हैं.
आप में से कुछ ऐसे भी लोग होंगे जिन्हें Affiliate Marketing के बारे में मालूम होगा लेकिन वो ये नहीं समझ पा रहे है की किस Topic पर Affiliate Blog बनाये.
आज आप लोग यही चीज़े सीखेंगे की Affiliate Blog कैसे बनाये और इस से पैसे कैसे कमाए| तो सबसे पहले ये जान लेते है की आपको Affiliate Blog शुरू करने के लिए क्या चीज़े करनी पड़ेगी
1. Identify Your Niche
Affiliate Blog बनाने से पहले आपको यह तय कर लेना है की आप किस Topic से Related Content Post करेंगे ?
आपको ऐसा कोई Topic चुनना है जिसमे बाद में जब आप Post लिखे तो आप उसमे कुछ Products को Promote कर सके
2. Keywords Research
किसी भी Blog पर Traffic लेन के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है Google अगर आप से Keyword Search करते है और उन्ही Keywords पर अछे से Articles लिखेंगे तो आपका Article ज़रूर Rank होगा
कीवर्ड रिसर्च बहुत ही ज्यादा ज़रूरी होता है किसी भी आर्टिकल को रैंक करने के लिए अगर हम बिना कीवर्ड रिसर्च के आर्टिकल लिखते ही तो ऐसे में ये हो सकता है की उस कीवर्ड को कोई भी सर्च न करे जिस कीवर्ड पर आपने आर्टिकल लिखा हा
3. How To Choose Keywords
आप लोगो ने देखा होगा की कई बार ऐसा होता है की जितने भी Keyword Research करने वाले Tools होते है उनमे से एक ही Keyword को किसी Tool में काफी Difficulty वाला Keyword दिखा दिया जाता है और उस्सी Keyword को दुसरे Tool में बहुत ही High Competition वाला Keyword दिखा दिया जाता है, तो ऐसे में आपको एक ही सही Keyword चुनने में बहुत परेशानी हो सकती है तो उसके लिए आपको उस Keyword को Manually Check करना होता है
आपका जो भी Keyword है उसको Google पर Search करे और वही पर आपको जितने भी Results मिले उनके उप्पर 10 Website को आप देखिये और उनका Domain Authority और Domain Age कितना है
अगर उस Keyword पर जो भी Website Rank कर रही है तो वो 10-12 साल पुरानी ही होगी तो ऐसे में आपको वहां पर Rank होने में बहुत समय लग सकता है.
तो इसलीये आपको ऐसे Keyword पर काम करना है जिस Keyword पर कम Age वाली Domain Website Rank कर रही है तो ऐसे में आप उनसे बेहतर Content लिख कर Rank कर सकते हैं.
4. Domain Registration
अब अगला Step आता है Domain Registration तो चलिये जनते है की Domain Name कैसे चुने
हमें Domain Book करने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए जैसे की आप जो Domain Book करने जा रहे है उस Domain से पता चल जाना चाहिए की आपका Blog किस Topic पर है
ऐसा नहीं होना चाहिए की आपके Domain में Tech लिखा हो और आप Gaming Article लिख रहे हो
Domain को Purchase करने के लिए आप Godaddy से Domain Purchase कर सकते है जो की बहहुत ही पोपुलर Site है Domains के लिए.
5. Hosting
बहुत से ऐसे लोग है जो की Domain Purchase करने के बाद सस्ती Hosting या फिर Free की Hosting की तलाश में रहते है तो ऐसे में मै आप लोगो ये सलाह दुन्गा की सस्ती और Free के Hosting के चक्कर मे न पड़े अगर आप सच में अपना Career बनाना चाहते है इस Affiliate Marketing के Field मे तो आपको एक अच्छी Web Hosting लेनी चाहीयें
तो मै आप लोगो को कुछ अच्छे Web Hosting Provider बताता हु
- Hostinger
- Greengeeks
- Siteground
- Bluehost
- GoDaddy
इनमे से अगर आप Hostinger या Grrengeeks से Hosting Purchase करते है तो आपको Hosting के साथ साथ एक साल का एक फ्री डोमेन भी मिलता है तो ऐसे में आप लोग ऐसा कर सकते है की Domain और Hosting एक ही Provider से Purchase करे इसमें क्या होगा की आपके 500-600 रूपये बच जायेंगे Domain के क्यों की आपको Hosting Provider Free of Cost एक Domain दे रहा है Hosting के साथ.
6. Theme
Blog की Loading Speed को Fast करने के लिए Hosting अच्छी होनी ही चाहिए और साथ में अच्छी Theme भी लगा कर रखना चाहिए क्यों की इससे भी बहत फर्क पड़ता है, क्यों की बहुत से ऐसे Theme होते है जिसकी Size बड़ी होने के कारण Page Loading Time और भी ज्यादा हो जात्ता है तो मै आपको दो ऐसे कम Size वाली Theme बता रहा हु जिन्हें आप अपने Affiliate Blog में इस्तेमाल कर सकते है और आपको बता दू की मै भी यही दोनों Theme का इस्तेमाल करता हु.
- Astra
- Generate Press
7. Plugins
अब Theme Set up होने के बाद अगला काम ये आता है की जो भी ज़रूरी Themes है, उनको Blog में इस्तेमाल करना है आपको तो कुछ ऐसे Plugins है जिनको अगर आप अपने Affiliate Blog पर इस्तेमाल कर सकते है
- GetAAWP
- Contact Form 7
- Elementor
- Tablepress
- Yoast SEO
ये कुछ बहुत ही ज़रूरी Plugins है जिनको आपको अपने Affiliate Blog में इस्स्तेमल करना चाहिए
8. Affiliate Program
आपको Affiliate Blog शुरू करने से पहले ये Decide कर लेना है की आप अपने Blog पर अपने Niche के According किस-किस Products को Promote करना चाहते हो तो ऐसे कुछ 15-20 Products का लिस्ट बना लीजिये जिन्हें आप Promote करना चाहते हो
ऐसे बहुत से Affiliate Program है जिन्हें आप Join कर सकते हो लेकिन अभी के समय सिर्फ दो ऐसे Affiliate Programs है जिनमे बहुत ही ज्यादा Potential है
- Amazon Affiliate Program
- Flipkart Affiliate Program
9. Affiliate Blog के लिए Content कैसे लिखे ?
Affiliate Blog बन जाने के बाद आपको उस पर Content Publish करना होता है तो उसके लिए Content कैसे लिखे की ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे Affiliate Link पर Click कर के उस Product को ख़रीदे
तो सब से पहले आप जिस भी Topic पर Content लिखने वाले है उसको Google में Search कर लीजिये और वही से किसी भी एक पोस्ट का Link Copy कर लीजिये, फिर उसके बाद उस Link को Semrush में चेक कर लीजिये की वो पोस्ट कितने Keyword पर Rank कर रहा है और उनका Search Volume कितना है, फिर उन्ही Keywords को Google में Search कीजिये और Google Search Result में से 10-15 Page को अछे से देख लीजिये, फिर उनमे से जो भी सबसे अछे तरह से लिखा गया पोस्ट है तो आपको उस पोस्ट से अच्छा पोस्ट बनान है ताकि आपका Content जल्दी Rank हो जाये
10. Conclusion
जैसा की आप लोग जानते है की पिछले 4-5 सालो से बहुत सी चीज़े Online होने लगी है जैसे की Study या फिर Shopping या कुछ घर का सामान सब कुछ Online में मिल जाता है तो इस चीज़ से आप अंदाज़ा लगा सकते है की Affiliate Marketing में कितना Growth है.
अगर आपको हमारा ये पोस्ट Affiliate Blog कैसे बनाये अच्छा लगा हो तो Comment कर के बाताये और साथ ही में पोस्ट को अपने दोस्तों से भी Share करे.
Thank You दोस्तों