एक Free Blog कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए ? अगर आप Internet से पैसे कमाने के बारे में सुना होगा या जानते होंगे, तो आपको जरुर पता होगा के आप एक Blog या Website के जरिये आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. आज की दुनिया का सबसे अनोखा आविष्कार है Internet. Online World का सबसे बड़ा Popular चीज़ है Websites and Blogs. और आप YouTube Channel के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है इस Link पर क्लिक कर के जाने की YouTube Channel कैसे बनाते है ?
आपको कोई भी चीज़ की जानकारी चाहिए होता है या फिर कोई Problem का Solution चाहिए होता है तो आप बिना सोचे Google में Search कर लेते है. वहां आपको बहुत सारे Solutions मिल जाते है. एक तरह से आप ये भी कह सकते है के Internet से बड़ा knowledge Source और कुछ नहिं है.
पर आपने कभी ये सोचा है के हमे Google पे search करने से जो Solutions या Knowledge मिलता है, वो आखिर आता कहाँ से है. क्या Google आपके लिए ये Solutions लिखता है? नहिं, ये सब जानकारी आपको अलग अलग Websites और Blogs देते हैं. Google का काम बस इतना है के वो उन Website/Blog के Links को अपने Database में Store करता है और Search Results में दिखाता है. तो चलिए जानते है अपना अपना Websie Blog कैसे बनाये.
Blog क्या होता है ?
Blog का संकल्पना Website से पूरा अलग होता है. Blog एक knowledge का जरिया होता है. मान लीजिये आपका एक Company है जिसमे आप कुछ Products बनाते हैं. आपने उसके लिए एक Website भी बना लिया. पर आपके Products के बारे में बाहरी दुनिया में Promote करने में Blog मदद करता है.
उन Products के Details आप Blogs के जरिये Share करते है, इसीलिए Blogging इतना Popular है. आप जब Google में किसी चीज़ के जानकारी केलिए Search करते है, तो ज्यादातर Results Blog का ही आता है. तो आपने Basic चीज़ समझ ही गया होगा के Blog क्या है
Blogger पर Free Blog कैसे बनाये ?
मैंने आपको पिछले Article में बता दिया था के Blogger (Blogspot), Google का Product है. तो उसमे Account बनाने की कोई जरुरत नहिं है. अगर आपका एकGmail Account है तो आप उसके जरिये उसे Access कर सकते हैं. तो चलिए सुरु करते हैं Google Blog कैसे बनाये .
1. अपनी computer में कोई भी web browser खोलिए और www.blogger.com या www.blogspot.com में जाइये.
2. यहाँ आप अपनी Gmail ID और Password देके login करें. अगर आप पहले से Google में login है, तो सायद ये आपको login के लिए न पूछे.
3. Login करने के बाद वहां आपको “Create a new blog” का window दिखाई देगा. या फिर left side में “New Blog” के नाम से एक Button मिलेगा. यहाँ click करिए.
4. आपको आपका Blog का “Title” डालना होगा. ये आपके Blog का नाम होने वाला है. उसके बाद Next पे Click करें.
5. अगले Step में आपको “Address” देना होगा जो Unique होना चाहिए. अगर अपना Name unique है तो ये आपको बता देगा की, “This blog address is available“. उसके बाद Next पे Click करें
6. अगले Screen में आपको आपका “Display name” देना है, जो की आपका Profile नाम है. उसके बाद “Finish” पे Click करें.
अब आपका Blog Ready हो गया है. Address field में अपने जो भी नाम दिया होगा, वो आपकी blog का address है, जैसे abcblog.blogspot.com. Free blog हमेसा एक sub-domain के साथ आता है और वो है .blogspot.com. देखे, blog बनाना बहुत ही आसान है.
WordPress पर Free Blog कैसे बनाये ?
WordPress में blog बनाना Blogger के जितना ही आसान है. तो चलीये सुरु करते हैं.
1) अपनी computer में www.wordpress.com के website पर जाईये.
2) वहां आपको 2 options मिलेंगे, एक है Website के लिए और दुशर है Blog के लिए. दोनों में कुछ फरक नहिं है, बस आपको website और blog के हिसाब से अलग अलग theme select करने का मौका देता है. आप कोई सा भी option select करिए.
3) मैंने “Blog” select किया और next page में ये आपको आपकी blog का Category पूछता है. मैंने यहाँ “Writing & Books” select किया.
4) Next page में आपकी category का sub-category दिखायेगा. आप कोई सा भी select कर लीजिये.
5) फिर आपको एक theme select करना होगा, जो आपकी blog का design होगा.
6) Next page में, आपको आपके WordPress blog केलिए एक domain name select करना होगा, जो की unique हो. फिर आपको “Free” के option में click करना होगा.
7) अब आपको अपनी account create करना है. यहाँ बस आपको अपनी email id और password डालके “Create My Account” button पे click करना है.
अब आपकी WordPress blog ready है. बस आपको एक बार आपकी email account खोलके WordPress का email verify करना है. आपकी website/blog .wordpress extension के साथ आता है. आपको जब भी अपनी account में login करना हो तो आप wordpress.com के जरिये कर सकते हैं.
पर इसमें यह दिक्कत है के आप उसको अपने मन मुताबक Customize नहीं कर सकते. उसके लिए आपको self-hosted WordPress इस्तिमाल करना होगा. उसके लिए आपको एक Domain और Hosting की ज़रूरत पड़ेगा. एक बार आप यह दोनों खरीद लें तो आप यहाँ Click करके WordPress install करने की प्रक्रिया जान पाएंगे.
आप Internet पे जितने सारे बड़े Blogs और News sites देख रहे है, लगभग सारे इसी Platform पर बनाये गए है. अगर आप बस इसे चलाना सीखना चाहते है तो आपके लिए Free वाला ठीक है.
Blog कैसे लिखें ?
आपको Blogger Blog के निचे एक (+) का सिंबल दिखेगा और WordPress में New → Post में जा कर आप Blog लिख सकते हो.
Conclusion :-
उम्मीद है के आपको Blog कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए समझ आ गया होगा. यह बहुत ही आसान है. बस आपको कुछ सरल Steps को follow करने होंगे. अगर आपको इसी संबधित कोई भी जानकारी चाहिए, आप मुझे पूछ सकते हो. जितना हो सके में हेल्प करने की कोसिस करूँगा. अगर आपको यह Article अच्छा लगा तो उसे अपने दोस्तों के साथ Blog कैसे Start करे शेयर करे और उन्हें भी अपना Blog कैसे बनाएं में मदद करे